Tuesday, May 7th, 2024

लोकसभा की पहली वोटिंग पर बीयू के एग्जाम स्थगित

भोपाल । देश मे 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग रखी गई है। इसे देखकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने दो कोर्स के सात पेपरों की परीक्षा स्थगित कर दी है। वही कुछ विषय के समूह के विद्यार्थियों के पेपर एक ही तिथि में आ रहे थे। इस संबंध में डिप्टी रजिस्टार यशवंत पटेल ने लीड कालेज के प्राचार्य के साथ एक बैठक रखी थी। इसमें प्राचार्यों ने बताया कि वोटिंग के दिन प्रोफेसर चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे। इसके कारण परीक्षा काफी प्रभावित होंगी। वहीं चुनाव के दिन परीक्षा नहीं हो सकती, जिसके कारण डीआर पटेल ने तय टाइम टेबिल के दौरान की बड़ी संख्या के पेपर स्थगित कर दी है। जबकि छोटी संख्या के पेपर आयोजित होंगे। इसलिए बीयू ने संशोधित टाइम टेबिल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ये बदलाव लोकसभा चुनाव को देखकर प्रोफेसरों की ड्यूटी को देकर किया गया है। बीए प्रथम वर्ष राजनति शास्त्र प्रथम 12 अप्रैल की जगह सात जून, बीए द्वितीय वर्ष राजनीति शास्त्र प्रथम पेपर 11 अप्रैल की जगह दस जून और दूसरा पेपर 15 अपै्रल की जगह 12 जून, बीएससी प्रथम वर्ष मैथ्स व जूलाजी का प्रथम पेपर 12 अप्रैल की जगह 11 जून, मैथ्स व जूलाजी द्वितीय पेपर 16 अप्रैल की जगह 13 जून, बीएससी द्वितीय वर्ष मैथ्स व जूलाजी का प्रथम पेपर 11 अप्रैल की जगह 12 जून, मैथ्स व जूलाजी द्वितीय पेपर 15 अप्रैल की जगह 14 जून को होगा। 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

14 + 1 =

पाठको की राय